व्‍हाट्स एप से प्राप्‍त दिव्‍य ज्ञान

व्हाट्सएप्‍प भग्वद गीता 🌀
हे पार्थ, || तुम पिछले मेसेज का पश्चाताप मत करो || || तुम अगले मेसेज की चिंता भी मत करो || || बस अपने करंट मेसेज से ही प्रसन्न रहो || || तुम जब नहीं थे, तब भी ये मेसेज थे || || तुम जब नहीं होगे, तब भी ये मेसेज रहेंगे || || जो मेसेज आज तुम्हारा है, कल किसी और का था || || वो कल किसी और का होगा || || तुम इसे अपना समझ कर मगन हो रहे हो || || यही तुम्हारे दुखों का कारण है || || बहुत बढ़िया 👌 लाइक 👍 धन्यवाद 👏 जैसे शब्द अपने मन से निकाल दो || || निष्काम भाव से मैसेज करो.. फिर देखो तुम इस व्हाट्सऐप रूपी भवसागर में रहते हुए भी इस के समस्त कुप्रभावों से दूर रह कर स्वर्ग लोक को प्राप्त होगे || राधे - राधे
जन्म लिया है तो सिर्फ साँसे मत लीजिये, जीने का शौक भी रखिये.. और whatsapp join किया हैं तो चुप मत बैठिए... कुछ न कुछ भेजते रहिये..... कुछ रिश्ते भगवान बनाता है ..... और कुछ रिश्ते

whatsapp
यदा यदा हि मोबाइलस्य
ग्लानिर्भवति सिग्नलः
आउट ऑफ रीच सूचनेन
त्वरित जागृत संशयाः।
विच्छेदितं संपर्का:
कलहं मात्र भविष्यति।
तस्मात चार्जिंग एवं रिचार्जिंग,
कुर्वंतु तव सत्वरं।।
मनसोक्तम् चॅटिंगं
हास्यविनोदेन टेक्स्टिंगं।
सत्वर सत्वर फाॅरवर्डिंगं,
अखंडितं सेवाः प्रार्थयामि।।
टच स्क्रीनं नमस्तुभ्यं
अंगुलीस्पर्शं क्षमस्वमे।
प्रसन्नाय इष्टमित्राणां,
अहोरात्रं मेसेजम् करिष्ये॥

ॐ शांति शांति शांति:

"रोज सुबह शाम इसका ३ बार जाप करें तो Internet की सर्विस अखंड बनी रहती है और आपका Mobile सदा निरोगी रहता है।

Hindi SMS @ Facebook

Read by email

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Followers